बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना मेजी, जल्द होगी भर्ती
राज्य में पैथोलॉजी जांच की सहूलियत के लिए 2969 लैब टेक्नीशियन बहाल होंगे
स्वास्थ्य विभाग राज्यभर में जिलावार पैथोलॉजी जांच प्रक्रिया को ठीक कर रहा है। विभाग सैंपल संग्रहण के लिए मानव बल बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग प्रयोगशाला प्रावैधिक (लैब टेक्नीशियन) के रिक्त पदों पर जल्द बहाली करने जा रहा है। बिहार में लैब टेक्नीशियन के मूल पद पर कुल 2969 नई बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए बिहार तकनीकी बिह्ार कर्मचारी चयन आयोग करेगा चयन मंत्री ने कहा कि 2969लैब टेक्नीशियन के पदों पर निरयुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग को दी गई है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएग। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं विभाग की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी होगी। सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी। मंत्री ने बताया कि राज्यभर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार हेतु सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। बीमारियों के उचित उपचार के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरुकता अभियान भी चलाया
जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों से लेकर संसाधनों पर विशेष फोकस है।
0 Comments