CTET Admit Card 2024: सीटीईटी एडमिट कार्ड इस तारीख को हो सकते हैं जारी, उम्मीदवार नोट कर लें डेट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी पड़ेगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होने की संभावना है। फिलहाल, सीबीएसई बोर्ड ने इस बारे में कोई सूचना तो नहीं दी है लेकिन आमतौर पर परीक्षा से चार या पांच दिन पहले प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाते हैं तो इसी आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि हॉल टिकट 10 या 11 दिसंबर तक जारी हो सकते हैं, क्योंकि सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 के लिए निर्धारित है। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र जारी होने की सटीक डेट मालूम करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी, जबकि 

दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। बता दें कि पेपर II सुबह की पाली में और पेपर I शाम की पाली में आयोजित किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 
How to Download CTET Admit Card 2024: सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर "केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) हॉल टिकट लिंक" पर क्लिक करें। होम पेज पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें। उम्मीदवारों को एक नई विंडो में प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

इस तारीख से शुरू हुई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

केंद्रीय शिक्षक पात्रत परीक्षा (CTET Exam 2024) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 16 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। वहीं, अब उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र का इंतजार है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि परीक्षा को कई बार रीशेड्यूल किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe