ICAI CA Inter January Exam 2025: आईसीएआई ने सीए इंटर जनवरी परीक्षा के संबंध में जारी किया ये अहम नोटिस, देखें

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 18 नवंबर 2024 को एडवांस्ड अकाउंटिंग का पेपर आयोजित किया जाएगा। 19 नवंबर 2024 को पेपर 2 कॉरपरेरेट एंड अदर लॉ और 20 नवंबर 2024 को टैक्सेशन का मॉकटेस्ट आयोजित किया जाएगा। सीए इंटरमीडिएट जनवरी सत्र की परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट जनवरी परीक्षा 2025 के संबंध में अहम नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, फर्स्ट सीरीज के लिए 18 नवंबर, 2024 से मॉक टेस्ट शुरू होंगे, जबकि सेकेंड सीरीज के लिए मॉक टेस्ट की शुरुआत 9 दिसंबर, 2024 से होगी। इस सत्र की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर सूचना को चेक कर लें।

ICAI CA Inter January Exam 2025: 18 नवंबर से शुुरू होंगे सीरीज वन के एग्जाम  

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीए इंटर एग्जाम के लिए सीरीज वन मॉक टेस्ट 18 नवंबर, 2024 से शुरू होंगे और 23 नवंबर, 2024 तक चलेगा। टेस्ट का टाइम दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। साथ ही, मॉक टेस्ट पेपर सीरीज II के लिए 9 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगे, जो कि 14 दिसंबर, 2024 तक कंडक्ट कराए जाएंगे। इस सीरीज के लिए भी टेस्ट की टाइमिंग दोपहर 2 से 5 बजे तक ही रहेगी।
ICAI CA Inter January Exam 2025: फिजिकल/वर्चुअल मोड में दे सकते हैं मॉक टेस्ट 

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि मॉक टेस्ट पेपर सीरीज I और सीरीज II फिजिकल/वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। फिजिकल मोड में दिलचस्पी रखने वाले छात्र अपने क्षेत्र की संबंधित ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही एग्जाम दे सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ICAI CA Inter January Exam 2025: मॉक टेस्ट संपन्न होने के बाद जारी होगी आंसर-की 

मॉक टेस्ट संपन्न होने के बाद आईसीएआई एग्जाम के लिए आंसर-की रिलीज करेगा। उत्तर कुंजी संबंधित पेपर शुरू होने की तारीख के भीतर 48 घंटों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज की जाएगी। उत्तरकुंजी का लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके आंसर-की चेक कर सकते हैं। साथ ही अपने प्रदर्शन का स्वयं मूल्यांकन कर सकते हैं।

बता दें कि मॉक टेस्ट की हेल्प से कैंडिडेट्स को जनवरी 2025 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को उनकी परीक्षा की तैयारी का आकलन करने में मदद मिलेगी। साथ ही कैंडिडेट्स, एग्जाम फार्मेट से भी परिचित हो पाएंगे। इस सत्र से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe