भारतीय नौसेना की ओर से नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इंडियन नेवी में शामिल होना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस 28 नवंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर आवेदन की हार्ड कॉपी भेज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि तय तिथि के बाद भेजे गए आवेदन किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर करना होगा आवेदन
हार्ड कॉपी भेजने से पहले उम्मीदवारों को खुद को ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज तय पते पर भेज दें।
10th- ITI पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन नेवी अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से SSC/ मैट्रिक/ 10वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ अभ्यर्थी ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को जन्म 2 मई 2011 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।Indian Navy Apprentice Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

निशुल्क कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments