LPG Gas KYC Online
LPC Gas KYC 2024 घरेलु गैस सिलेंडर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई
है | इसके अनुसार घरेलु गैस सिलेंडर के ग्राहकों को ई- केवाईसी करना होगा |
ई-केवाईसी (इलेक्ट्रोनिक-नो योर कस्टमर) इसका मतलब है की ऐसे घरेलु गैस
सिलेंडर ग्राहकों की जाँच की जाएगी | जो भी ग्राहक अपना ekyc नहीं करवाते है
उन्हें बहुत सारे नुकशान का सामना करना पड़ सकता है |एलपीजी वितरक एसोसीएशन के
डॉ. राम नरेश सिन्हा कहते है की उज्ज्वला ग्राहकों के बाद अब सामान्य गैस
कनेक्शनो के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है | इसे देखते हुए गैस
एजेंसियों के द्वारा परेशानी से बचने के लिए ई-केवाईसी कराना शुरू कर दिया है
|
LPC Gas KYC 2024 : e-KYC नहीं करवाने पर होगा ये नुकशान
LPC Gas KYC 2024 ऐसे ग्राहक को अपना ई-केवाइसी नहीं करते है उन सभी को सब्सिडी मिलने में परेशानी होगी | वितरक संघ के अधिकारी बताते है की ई-केवाईसी नहीं कराने वाले ग्राहकों का सब्सिडी ग्रुप से बाहर निकालने का निर्णय तेल कंपनियों द्वारा लिया जा सकता है | ekyc नहीं करवाने वाले ग्राहकों के गैस की रिफिलिंग पर रोक भी लगाई गयी है |LPC Gas KYC 2024 : Paper Notice
LPC Gas KYC 2024 : किन्हें करवाना होगा अपना EKYC
LPC Gas KYC 2024 ऐसे सामान्य ग्राहक जिनका ekyc नहीं हुआ है उन सभी को अपना ekyc करवाना होगा | बिहार एलपीजी वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा के कहा गया है की सामान्य ग्राहकों के पहले उज्ज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त ग्राहकों का ई-केवाइसी करवाया गया है | दुसरे चरण में उज्ज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शन ई-केवाईसी के बाद ही दिया गया था | लेकिन पहले चरण में कनेक्शन प्राप्त ग्राहकों को ढूंढकर ई-केवाईसी कराया गया है |
LPC Gas KYC 2024 : ऐसे करे अपना EKYC
- LPC Gas KYC 2024 के तहत ऑनलाइन EKYC करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वहां जाने के बाद आपको अलग-अलग गैस कंपनी का विकल्प देखने को मिलेगा |
- आप जिस भी गैस का KYC करवाना चाहते है आपको उस पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको Register के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
- जिसके माध्यम से आपको Sign in करना होगा |
- इसके बाद आपका Profile खुलकर आ जायेगा |
- जहाँ EKYC के विकल्प पर क्लिक करके अपना EKYC कर सकते है |
LPC Gas KYC 2024 : ऐसे करे ऑफलाइन EKYC
- ऑफलाइन के माध्यम से EKYC करने के लिए आपको सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ अपने गैस Office जाना होगा|
- वहां जाने के बाद आपको EKYC के बारे में पूछना होगा |
- जिसके बाद गैस ऑफिस में उपलब्ध व्यक्ति के द्वारा आपका EKYC कर दिया जायेगा |
- इस प्रकार से आप ऑफलाइन के माध्यम से EKYC करवा सकते है |
LPC Gas KYC 2024 : Important Links
Home Page | Click Here |
For Online EKYC | Click Here |
Check Paper Notice | Click Here |
LPC Gas KYC Online | Click Here |
0 Comments