मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू होनी थी जिसमें अब बदलाव किया गया है। जारी नोटिफिकेश के मुताबिक भर्ती के पदों आदि में बढ़ोत्तरी के साथ जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी हैं उनके लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है।एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करना है।
- अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेंगे।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल करकर आवेदन पत्र को पूरा करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
0 Comments