राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट यूजी एग्जाम के अगले सत्र से एग्जाम पैटर्न में बदलाव को लेकर सिफारिश मिली है। नीट यूजी एग्जाम में हो रही गड़बड़ियों के चलते इसमें सुधारों के लिए गठित उच्चस्तरीय कमेटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षाओं में प्रयोग के तौर पर हाइब्रिड मोड सिस्टम लागू करने को कहा है। अगर ऐसा होता है तो अब एग्जाम का आयोजन हाइब्रिड मोड में करवाया जा सकता है।
अभी तक पेन पेपर बेस्ड होती थी परीक्षा
आपको बता दें कि अभी तक एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन पेन पेपर के आधार पर करवाया जाता रहा है। इसमें पिछले वर्ष कई बड़बड़ियां और पेपर लीक जैसी समस्याएं देखने को मिली थीं। इसलिए इसमें बदलाव करके कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में बदला जा सकता है।
नोटिफिकेशन जल्द हो सकता है जारी
आपको बता दें कि नीट एग्जाम में अब 6 महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में उम्मीद है कि एनटीए की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाये। अधिसूचना जारी होने के साथ ही तय कर दिया जायेगा कि एग्जाम पेपर पेन मोड में ही होगा या इसे हाइब्रिड मोड में बदल दिया जायेगा।पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से लेकर 16 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई गई थी। इसके बाद कुछ समय के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू की गई थी। परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को करवाया गया था वहीं इसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था।
नीट परीक्षा पैटर्न
पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक परीक्षा में 720 अंक के लिए बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 20 मिनट का समय प्रदान किया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक प्रदान किये जाते हैं। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है, ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाती है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू भाषा में उपलब्ध होता है।
0 Comments