UP RTE Admission: आरटीई के तहत प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तरीके से भर सकते हैं फॉर्म

यूपी आरटीई एडमिशन 2025-26 सत्र के लिए पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभिभावक 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि एडमिशन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूर्ण की जाएगी जिसका पूरा शेड्यूल आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1 में 25 फीसदी सीटों पर अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभिभावक अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग से आते हैं वे अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। पहले चरण के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2024 तय की गई है।

कहां और कैसे भर सकेंगे फॉर्म

एडमिशन के लिए अभिभावक अपने बच्चों का ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आप चाहें तो स्वयं भी फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं-

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application/ Student Login लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पहले New Student Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
  • इसके बाद अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

UP RTE Admission 2025 Online Form Link

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

अपने बच्चे का आवेदन करने के लिए आपको आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।

कुल 4 राउंड में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया

आपको बता दें कि यह एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। चारों राउंड की डेट्स की जानकारी निम्नलिखित है-

चरण 1

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 दिसंबर 2024
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 दिसंबर 2024
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 दिसंबर

चरण 2

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 जनवरी 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 जनवरी 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 जनवरी 2025

चरण 3

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 फरवरी से 19 फरवरी 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 फरवरी 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 फरवरी 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025

चरण 4

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 से 19 मार्च 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 मार्च 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 मार्च 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 मार्च 2025

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe