रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 सीबीटी 1 का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी जो एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। ऐसे में 25 नवंबर को होंगे वाली परीक्षा के लिए 20 या 21 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन माध्यम से www.rrbapply.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- एडमिट कार्ड जारी होते ही सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक/ कैंडिडेट्स लॉग इन पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी है।
- जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध
आपको बता दें कि आरआरबी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की पूर्व तैयारी कर लें।ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड कर लें। प्रवेश पत्र एवं उसके साथ एक वैलिड पहचान पत्र अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लेकर जाएं। बिना आईडी कार्ड एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों को सीबीटी 1 एवं सीबीटी 2 परीक्षा में भाग लेना होगा। दोनों ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज सत्यापन (DV), मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 18799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
0 Comments