SBI SCO Admit Card 2024: एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड sbi.co.in पर हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। साथ ही एग्जाम से जुड़े सभी नियमों को इसमे पढ़ सकते हैं। ज्यादा डिटेल के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट करें।



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एससीओ पद के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co.in पर रिलीज किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एसओ पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा देश भर में 23 नवंबर को आयोजित होनी है।

एसबीआई एसओ पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज (पीके) पेपर को छोड़कर, अन्य पेपर क्वालीफाइंगहोंगे। उम्मीदवारों को इन पेपरों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। प्रश्न पत्र द्विभाषी यानी हिंदी और अंग्रेजी में होंगे। उम्मीदवारों के पास प्रश्नों का उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में देने का विकल्प होगा (अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर)। एक रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों की लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 

SBI SCO Admit Card 2024: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। अब करियर सेक्शन के तहत दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। पूछे गए विवरण दर्ज करें। एसबीआई एससीओ कॉल लेटर आपके सामने खुलकर प्रदर्शित हो जाएगा। अब उसे डाउनलोड करें और साथ ही प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को ध्यान से इसमे दिए गए परीक्षा निर्देशों को पढ़ना चाहिए और इसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री करनी चाहिए। एग्जाम सेंटर पर नियमों की अनदेखी करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। 
SBI SCO Admit Card 2024: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ लेकर आना होगा वैलिड फोटोआईडी कार्ड 

कैंडिडेट्स को कॉल लेटर में निर्धारित किए गए स्थान पर अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की फोटो की एक प्रति चिपकानी चाहिए। कॉल लेटर के साथ-साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। वैलिड फोटोआईडी कार्ड के तौर पर कैंडिडेट्स आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटरआईडी कार्ड में से भी कुछ लेकर आ सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe