UP Police Constable: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइस जारी होंगे कटऑफ मार्क्स, सफल अभ्यर्थी PET-PST में ले सकेंगे भाग

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। परिणाम के साथ ही कैटेगरी के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद जो उम्मीदवार तय किये गए कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माना जायेगा। रिजल्ट एवं कटऑफ मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिटेन टेस्ट का रिजल्ट जल्द ही जारी किये जाने की जानकारी दी थी। ऐसे में अनुमान है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से 15 नवंबर 2024 के बाद कभी भी परिणाम की घोषणा की जा सकती है। नतीजे जारी होते ही इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

रिजल्ट के साथ कटऑफ भी होगा जारी

UPPRPB की ओर से लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी कर दिए जाएंगे। कटऑफ प्रतिशत कैटेगरी के अनुसार अलग अलग निर्धारित किया जाएगा। जो उम्मीदवार तय किया गया कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे पीईटी एवं पीएसटी में भाग लेने के लिए पात्र माने जायेंगे और केवल उन्हें ही फिजिकल टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी किये जाएंगे।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • UP Police Constable Result 2024 जारी होते ही उम्मीदवारों को सर्वप्रथम वेबसाइट uppbpb.gov.in विजिट जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पायेंगे।
  • अगर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ तो आपको वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर पायेंगे।

फिजिकल टेस्ट के लिए अभी से शुरू दें तैयारियां

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनको फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होना होगा। इसलिए अभ्यर्थी अभी से दौड़ की प्रैक्टिस शुरू कर दें। फिजिकल टेस्ट में सफल होने पर ही आपको भर्ती के अगले चरण के लिए बुलाया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe