UP DElEd Result Merit List: यूपी डीएलएड मेरिट लिस्ट जल्द हो सकती है जारी, लिंक updeled.gov.in पर होगा एक्टिव

यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल की घोषणा भी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र तय तिथियों में काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्रकिया पूर्ण करके दाखिला ले सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) में एडमिशन के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है ताकी वे एडमिशन की आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जल्द ही विभाग की ओर से यूपी डीएलएड 2024 मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी।

मेरिट लिस्ट के साथ काउंसिलिंग शेड्यूल भी होगा जारी

यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही काउंसिलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर काउंसिलिंग में भाग लेकर राज्य में अलॉटेड डीएलएड संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे।

मेरिट लिस्ट कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
  • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  • अब आप प्राप्त रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

इन चरणों में पूर्ण होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। काउंसिलिंग के लिए पहले चरण में उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको चॉइस फिलिंग में जाकर कॉलेज के विकल्पों को भरना होगा। चॉइस फिलिंग के बाद आपको चॉइस लॉक करना होगा। इसके बाद आवंटन रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद आपको निर्धारित तिथियों में आवंटित संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

एडमिशन प्रक्रिया

आपको बता दें कि इस बार यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 325440 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
यूपी डीएलएड 1st एवं 3rd सेमेस्टर का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसे छात्र जो पहले एवं तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके हैं वे और अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट btcexam.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe