परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा (UP NMMS) 2024-25 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी छात्रों ने इस स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे अपना प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहूलियत के लिए इस पेज पर भी एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
कब होगी परीक्षा
परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन 10 नवंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
UP NMMS Scholarship 2024 Admit card: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।UP NMMS Scholarship 2024 Admit card Link
स्कॉलरशिप विवरण
इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से 28 सितंबर तक पूर्ण की गई थी। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों का शैक्षिक सत्र 2023-24 में 7वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य था। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 50 प्रतिशत तय किया गया थे।छात्र-छात्राओं को वर्तमान में (सत्र 2024-25) राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए। जो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत हैं वे इसमें लेने के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पिता की वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments