उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25 व 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुए एग्जाम में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
25 प्रश्न हुए निरस्त
यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से तैयार की गई फाइनल आंसर की में 25 प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 29 प्रश्नों के 2 विकल्प सही पाए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दोनों ही विकल्पों में से एक भी चुना होगा उन्हें अंक प्रदान किया जाएगा।UP Police Constable Final Answer Key
इस तरीके से डाउनलोड करें फाइनल आंसर की
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको आपको टॉप न्यूज में आंसर की से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को कैंडिडेट लॉग इन में मांगी गई डिटेल भरकर फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर लेना है।
- अब अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी, इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
कब आएगा रिजल्ट
यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से फाइनल आंसर की जारी होने के साथ बताया गया है कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट पर लगातार कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जिन भी उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल वे ही भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments