Agniveervayu Recruitment: एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 7 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, भर्ती डिटेल यहां से करें चेक

इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 7 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन के साथ सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

 एयरफोर्स में शामिल होकर देशसेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयर फोर्स की ओर से अग्निवीर वायु (Intake 02/2026) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 तय की गई है।

पात्रता एवं मापदंड

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषयों के साथ पदानुसार 10+2 (बारहवीं)/ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स/ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और अधिकतम 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से पहले एवं 1 जुलाई 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर जाएं और यहां रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Indian Airforce Agniveers Notification 01/2026 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती में अग्निवीर का मंथली पैकेज पहले वर्ष के लिए 30 हजार, दूसरे वर्ष के लिए 33 हजार, तीसरे वर्ष के लिए 36500 रुपये और चौथे वर्ष के लिए 40 हजार रुपये रहेगा। इन हैंड सैलरी पहले वर्ष 21000 रुपये, दूसरे वर्ष 23100 रुपये, तीसरे वर्ष 25500 रुपये और चौथे वर्ष 28000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। चार वर्ष पूरा होने के बाद सेवा निधि पैकेज के तहत कैंडिडेट्स को 10.04 लाख रुपये एकमुश्त प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe