RSSB Recruitment 2024: राजस्थान में सर्वेयर एवं माइनिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान में सर्वेयर एवं माइनिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी एग्जाम में भाग लेना होगा।

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से सर्वेयर एवं माइनिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 जनवरी 2025 तय की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती में माध्यम से कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सर्वेयर के लिए 30 पद एवं माइनिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 42 पद आरक्षित हैं।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको इनमें से किसी पोर्टल पर जाकर G2C (सिटीजन एप) में रिक्रूटमेंट का चयन करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।


आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के साथ ही जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 600 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं OBC/Extremely Backward Classes/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा। फॉर्म में अगर कोई गलती हो जाती है तो आपको करेक्शन करने के लिए 300 रुपये जमा करना होगा।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार अगर भर्ती परीक्षा एक से अधिक दिन में आयोजित की गई तो नॉर्मलाइजेश पद्धति को अपनाया जायेगा। परीक्षा 23 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। परीक्षा से कुछ दिन पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे अभ्यर्थी लॉग इन आईडी दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe