एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE- पेपर 1) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 29 नवंबर को एसएससी की ओर से प्रोविजनल आंसर की भी जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SSC एमटीएस भर्ती के लिए रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है, हालांकि इसके लिए अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
रिजल्ट जारी होते ही केवल 4 स्टेप्स में किया जा सकेगा चेक
एसएससी की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे केवल ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके इसे चेक कर सकेंगे।
जो भी अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थी अभी से तैयारियां शुरू कर सकते हैं। PET/ PST के लिए पात्रता की जांच आप यहां से कर सकते हैं।
- एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 घोषित होते ही आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
वॉकिंग
फिजिकल के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर की वॉकिंग करनी होगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दूरी वॉकिंग के रूप में 20 मिनट में पूरी करनी होगी।कितनी होगी चाहिए लंबाई
फिजिकल के साथ ही लंबाई की माप भी की जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 सेमी की छूट दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को लंबाई में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी को 2 kg की छूट दी गई है।
0 Comments