उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी एक अहम अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए डीवी और पीएसटी राउंड के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। लिखित भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण दौर 26 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा। साथ ही इन अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 को उपलब्ध कराए जाएगे। UPPRPB ने इस संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर कर दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल डीवी और पीएसटी राउंड के लिए परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर सिपाही डीवी/पीएसटी परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए लिंक क्लिक करें। अब एग्जाम डेट देखें और उसके अनुसार इस साक्षात्कार राउंड में शामिल हों।
UP Police Constable Dv, PST Exam Date: अगस्त में आयोजित हुई थी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षाउत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सिपाही पदों पर भर्ती के लिए लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुई थी। लिखित परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया गया था। वहीं, अब डीवी और पीएसटी राउंड के लिए एग्जाम डेट भी जारी कर दी गई हैं। इसके अनुसार, उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार राउंड और पीएसटी राउंड में शामिल होना होगा। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60,244 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस राउंड से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
0 Comments