सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (BDL) पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से बीडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 फरवरी एवं फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 निर्धारित है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/ बीटेक/ एमबीए/ एमए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ ICAI/ ICWAI आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27- 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 21 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-- मैनेजमेंट ट्रेनी: 46 पद
- AM (लीगल): 1 पद
- SM (Civil): 1 पद
- DGM (Civil): 1 पद
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/इंटरनल परमानेंट कर्मचारी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।BDL MT Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments