Bihar Deled Admission 2025 : Bihar Deled Entrance Exam 2025 Online Apply, Eligibility -@deledbihar.com

Bihar Deled Admission 2025 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसे लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके तहत आवेदन पाठ्यक्रम के सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए शुरू किये गये है | ऐसे विद्यार्थी जो इसके तहत नामांकन के लिए आवेदन करना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe
 


Bihar Deled Entrance Exam 2025 Online Apply : Important Dates 

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe




  • Official Notification Issue Date :- 10/01/2025
  • Start date for online apply :- 11/01/2025
  • Last date for online apply :- 22/01/2025
  • Apply Mode :- Online

Bihar Deled Admission 2025 : Application Fee

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 


  • General/OBC/BC :- 960/-
  • SC/ST/PH :- 760/-
  • Payment mode :- Online

Bihar Deled Admission 2025 Online Apply : Education Qualification 

  • (i) उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

  • (ii) नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।

  • (iii) 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।

  • (iv) डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा ।

  • (v) निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12 / विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है. वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे |



WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

Bihar Deled Admission 2025 : Important Documents

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमीलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार
  • द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • दिव्यन्गता का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य निवासी सेवारत / सेवानिवृत / दिवंगत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/ आश्रित अविवाहित
  • पुत्री का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए समक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe



Bihar Deled Admission 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

  • =>इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • =>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • =>वहां जाने के बाद आपको Click Here For New Registration का विकल्प मिलेगा |
  • =>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • =>इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |
  • =>जिसके माध्यम से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • =>इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |
  • =>जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • =>इसमें आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आपको अपने आवेदन को जमा कर देना है |
  • =>इसके बाद आपको आपको एक रसीद मिलेगा |
  • => जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |



WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

Bihar Deled Admission 2025 : Important Links 
For Online Apply  Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe