BRO Recruitment 2025: सीमा सड़क संगठन में MSW पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस डेट तक ऑफलाइन कर सकते हैं अप्लाई

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में एमएसडब्ल्यू (MSW) के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे ऑफलाइन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर एवं उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते पर भेज दें। फॉर्म पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 24 फरवरी एवं रिमोट एरिया के लिए 11 मार्च निर्धारित है।

सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सीमा सड़क संगठन (BRO) में एमएसडब्ल्यू (MSW) पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म BRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आप इसे पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेज दें। रिमोट एरिया के लिए फॉर्म प्राप्त करने की लास्ट डेट 11 मार्च 2025 तय की गई है।

कैसे जमा कर सकते हैं एप्लीकेशन फीस

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते पर भेज देना है। आवेदन के साथ ही आपको फीस की रशीद भी भेजनी होगी। एप्लीकेशन फीस जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एक्स सर्विसमैन के लिए 50 रुपये तय की गई है। ध्यान रखें कि बिना शुल्क के आपका फॉर्म मान्य नहीं किया जायेगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 411 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • एमएसडब्ल्यू (Cook): 153 पद
  • एमएसडब्ल्यू (Mason): 172 पद
  • एमएसडब्ल्यू (Blacksmith): 75 पद
  • एमएसडब्ल्यू (Mess Waiter): 11 पद

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित क्षेत्र में काम का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पदानुसार विस्तृत योग्यता की जांच के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe