MPESB: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन आज से होंगे स्टार्ट, 10758 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

मध्य प्रदेश में मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 28 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत 20 मार्च 2025 से की जाएगी।

सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश चयन मंडल, भोपाल की ओर से मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी टीचर के 10758 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आज से ही ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025 तय की गई है।

आवेदन पत्र भरने के साथ ही एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 11 फरवरी निर्धारित है। अगर फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो आप उसमें 28 जनवरी से 16 फरवरी 2025 तक करेक्शन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि 28 जनवरी 2025
फॉर्म भरने एवं एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025
फॉर्म में संशोधन करने की डेट 28 जनवरी से 16 फरवरी 2025
परीक्षा स्टार्ट हों की तिथि 20 मार्च 2025

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करें।
  • अब भर्ती से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर एप्लीकेशन प्रॉसेस को पूर्ण करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल एवं मध्य प्रदेश से बाहर के राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को 310 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में पदानुसार ग्रेजुएट/ मिडिल स्कूल एग्जाम उत्तीर्ण/B.Ed. BLEd / BA BED / BSc BED/ BPEd / BPE आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10758 पदों पर भर्ती की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe