अपने Gmail अकाउंट को सेफ रखने के लिए ये जानना बेहद जरूरी होता है कि आपका अकाउंट कहां लॉग इन है। Google आपके अकाउंट को एक्सेस करने वाले डिवाइसेज और लोकेशन्स की लिस्ट चेक करने का ऑप्शन देता है। आप इसे चेक कर ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किसी संदिग्ध डिवाइस पर एक्सेस न किया जा रहा हो। आइए जानते हैं इसे चेक करने का तरीका।
सबसे पहले, अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर Gmail अकाउंट ओपन करें। अगर आप कंप्यूटर पर हैं, तो Gmail पर जाएं और अपनी क्रेडेंशियल्स से साइन इन करें। इनबॉक्स में आने के बाद, पेज के सबसे नीचे स्क्रॉल करें। बॉटम राइट कॉर्नर में आपको 'Last account activity' टेक्स्ट दिखेगा, जिसके नीचे 'Details' लिंक होगा। 'Details' पर क्लिक करें।
'Details' पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें रिसेंट एक्टिविटीज की लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में शामिल होंगे:
- डिवाइस का टाइप (जैसे Windows PC, iPhone, Android आदि)।
- इस्तेमाल किया गया ब्राउजर।
- IP एड्रेस।
- लोकेशन (शहर या जनरल एरिया)।
- एक्टिविटी का समय और डेट।
ये सेक्शन आपको ये रिव्यू करने देता है कि आपका अकाउंट कब और कहां से एक्सेस किया गया है। अगर आपको कुछ भी अनजान दिखे- जैसे कोई डिवाइस जो आप नहीं पहचानते या कोई ऐसी लोकेशन जहां आप कभी नहीं गए। तो ये संकेत हो सकता है कि किसी और ने आपके अकाउंट को एक्सेस किया है।दूसरा तरीका Google Account सेटिंग्स के जरिए है:
- myaccount.google.com पर जाएं।
- लेफ्ट मेन्यू से 'Security' पर क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करके 'Your devices' पर जाएं और 'Manage all devices' को सेलेक्ट करें।
- यहां आपको उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जो मौजूदा वक्त में आपके Google अकाउंट में साइन इन हैं। ये डिवाइस नेम, टाइप, लास्ट एक्टिविटी टाइम और लोकेशन दिखाएगा।
0 Comments