SBI PO 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से SBI PO 2025 Notification जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

 बैंक में सरकारी नौकरी की सोच रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2025-26/04) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 जुलाई तय की गई है।

पीओ पदों के लिए पात्रता एवं मापदंड

एसबीआई पीओ पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • एसबीआई पीओ भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbipomay25/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।
  • हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित है।

SBI PO 2025 notification

एप्लीकेशन फीस

आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूम में 750 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। एससी/ एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के जरिये एसबीआई की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 500 पद रेगुलर पोस्ट के लिए एवं 41 पद बैकलॉग पदों के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe