कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से उम्मीदवारों के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना कुल 241 पदों पर रिक्तियों के लिए जारी की गई है। ऐसे में यदि आपने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपको बता दें कि आयोग की ओर से 26 जून, 2025 तक ही उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आप 27 जून, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 01 जुलाई से लेकर 02 जुलाई, 2025 तक आरंभ रहेगी। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आपको बता दें, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 जून, 2025 से शुरू हो गई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि आपको अंतिम समय में कोई परेशानी न हों।
आयु-सीमा
स्टेनोग्राफर 'सी' के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा स्टेनोग्राफर 'डी' के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यताएं
स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं का प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि महिला, एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
0 Comments