Google Bard: Google Bard एक जोरदार Ai टूल है जो Chat GPT को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा गया था. इस टूल में कई तरह की खासियतें देखने को मिलती हैं लेकिन अब इसमें एक नई खासियत को शामिल किया जाने वाला है जो गेम चेंजर साबित हो सकती है. आपको बता दें कि Google ने I/O में बड़ा ऐलान करते हुए Bard AI चैटबॉट में एक नई खासियत को जोड़ने का फैसला किया है जिसके आने के बाद यूजर्स के लिए सवालों का जवाब जान पाना बोरिंग काम नहीं रह जाएगा, ऐसा क्यों है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि इससे आपका एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने जा रहा है.
सवाल के जवाब में टेक्स्ट के साथ मिलेगी एक दमदार इमेज
गूगल की तरफ से जानकारी दी गई है कि बार्ड अब Google सर्च से इमेज का ऑप्शन भी ला सकता है ऐसे में अब आप अपने सवालों के जवाब को ना सिर्फ जान पाएंगे बल्कि उसे देख भी पाएंगे क्योंकि इमेज को भी टेक्स्ट में शामिल रखा जाएगा. ऐसा करने से यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स बार्ड से सीधे इमेज के लिए भी पूछ सकते हैं और आपको इमेज के साथ सोर्स भी दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस नए फीचर के आने के साथ ही कंपनी कई अन्य खासियत ओं को भी शामिल करेगी जिसमें कई भाषाओं का सपोर्ट और इमेज जनरेशन के साथ गूगल लेंस का इस्तेमाल करने जैसी खूबियां शामिल होंगी जो यूजर्स को चैट जीपीटी की तुलना में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करेंगी.
Social Link |
|
|---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
|
0 Comments