Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna Inter Pass 2023 - इंटर पास छात्रा यहां से करें अप्लाई

 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के विभिन्न परीक्षा बोडों से वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं 2022 की वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु अंतिम मौका दिनांक 15.06.2023 तक विस्तारित किये जाने के संबंध में।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जून 2023

  •  वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं 2022 के पात्र छात्राऐं NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल htps://medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 
  •  रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा के रजिस्ट्ड मोबाइल नं0 तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा।
  •  यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्रा को पुनः पोर्टल पर लॉग इन करके फार्म भर सकेंगे। 
  • ध्यान रहे की बैंक खाता पात्र छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत ैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए। 
  • उक्त योजना के लाभ हेतु वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं 2022 की पात्र छात्राओं को दिनांक 15.06.2023 तक रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। 
  • यदि पात्र छात्रा दिनांक 15.06.2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते है तो यह समझा जायेगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 15.06.2023 के पश्चात् उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जायेगा।
  • किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नं० 9534547098, ৪9৪6294256 एवं ईमेल आई०डी०-mkuynic@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।




Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe