Lok Sabha Election 2024: यूपी की हारी सीटों पर कैसे 'बाजीगर' बनेगी BJP, सामने आया प्लान

 Lok Sabha Election 2024: बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत अन्य नेता विपक्ष को 2014 और 2019 के चुनावों के नतीजों की तरह पटखनी देने के लिए जो व्यूह रचना कर रहे हैं उसे लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है.

Lok Sabha Election 2024: यूपी की हारी सीटों पर कैसे 'बाजीगर' बनेगी BJP, सामने आया प्लान

BJP new strategy to win UP Lok Sabha chunav 2024: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) काफी पहले से 2024 में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों में जुटी है. केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है इसलिए फोकस सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले सूबे उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा है. 2014 में हुए चुनाव में PM मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन ने UP की 80 में से 73 सीटें जीती थीं. 2019 के चुनावों में BJP को 62 सीटें मिली थीं. हालांकि 2019 के आम चुनाव के बाद यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें से दो सीटें बीजेपी ने जीतीं. ऐसे में साल 2014 और साल 2019 के चुनावी नतीजों के आधार पर बीजेपी ने यूपी की 16 सीटों को रेड जोन में डाला है. जहां 2024 में हर हाल में कमल खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है.


बीजेपी कैसे बनेगी बाजीगर?


बीजेपी 2019 में हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पूरी जी-जान से जुटी है. इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने विस्तारक भेजे हैं. इसी बीच हाल ही में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने 14 लोकसभा क्षेत्रों के लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, संयोजक तथा विस्तारकों की बैठक ली है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक 2024 में सभी 80 सीटों पर जीत का टारगेट हासिल करने के लिए जोरशोर से काम हो रहा है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीत कर प्रदेश बीजेपी इकाई अपने 2024 के लक्ष्य को पूरा करेगी. पार्टी के विस्तारकों से संवाद करते हुए चौधरी ने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्रो में पहुंच कर अभी से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने पर काम करें. प्रदेश मुख्यालय में हुए इस मंथन में महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

बीजेपी कर रही ये काम

हाल ही में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए 1 से 30 जून तक पार्टी महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. खबरों के मुताबिक इस मुहिम में हर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां आयोजित कराई जाएंगी. यूपी में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार में शामिल हर नेता और पदाधिकारियों के साथ सोशल मीडिया और आईटी सेल जनसंचार माध्यमों के जरिए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा है. बीजेपी के मिशन 2024 का लक्ष्य पूरा करने के लिए यूपी में बीजेपी के सभी 17 महापौर से लेकर पार्टी के सभी पार्षदों, विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ संगठन के सभी नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe