Lok Sabha Election 2024-महाराष्ट्र-बिहार के 'देशभक्त' दल बिगाडे़ंगे BJP का खेल? संजय राउत के इस बयान से खलबली


Opposition Strategy For 2024 Polls: 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होने की कवायद तेज होने लगी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 12 जून को पटना में होने वाली बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है.

 

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र-बिहार के 'देशभक्त' दल बिगाडे़ंगे BJP का खेल? संजय राउत के इस बयान से खलबली


2024 Lok Sabha Election: आगामी 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की अहम मीटिंग को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट (UBT) के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी दिग्गज नेताओं को जो बीजेपी के साथ नहीं हैं और 2024 में बदलाव चाहते हैं उन सभी देशभक्त दलों को 12 जून की मीटिंग के लिए निमंत्रण दिया है. इसमें उद्धव ठाकरे और शरद पवार का नाम भी शामिल है. हम पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं. संजय राउत के इस बयान से संकेत मिल रहा है कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.


नीतीश कुमार करेंगे बैठक की अगुवाई


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान के तहत देश में विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं.

पटना में होगी 'बेहद अहम बैठक'

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के मंत्री और जेडीयू के दिग्गज नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि बीजेपी का विरोध करने वाले अधिकतर विपक्षी दल के इस ‘बेहद अहम बैठक’ में भाग ले सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के कैंपेन के तहत मई की शुरुआत में मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.

विपक्ष की सबसे बड़ी चुनौती

 आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि किसके नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा. विपक्ष के खेमे में नीतीश कुमार, शरद पवार, ममता बनर्जी और राहुल गांधी जैसे बड़ी चेहरे हैं. क्या किसी एक नेता के नाम पर सभी पार्टियां तैयार हो जाएंगी. देखना होगा कि क्या पटना की बैठक में इस पर कुछ फैसला होता है.

 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe