Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 : सरकार देगी 1 लाख रूपये रोजगार शुरू करने के लिए

 Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 :- इसके तहत बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना का नाम है बिहार निरा अनुदान योजना | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से बिहार राज्य के ऐसे व्यक्ति जो पहले शराब /ताड़ी जैसी चीजो का कारोबार करते थे उन्हें इसके तहत निरा का कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा | इस योजना के तहत उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से कुछ पैसे दिए जायेगे | जिससे की वो नशामुक्त निरा का निर्माण कर सके |


Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 इससे शराब बंदी के वजह से जो उन्हें अपने कारोबार को बंद करना पड़ा है इससे उन्हें अपने कारोबार शुरू करने का और मौका मिल जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना होगा इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 
 

क्या है ये Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023


बिहार सरकार के तरफ से राज्य में कुछ सालो के शराब बंदी कर दी गयी है | ऐसे में बहुत सारे ऐसे परिवार है जो पहले शराब और ताड़ी जैसे चीजो कारोबार करते थे | ऐसे में शराब बंदी की वजह से ऐसे परिवार पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है | ऐसे में सरकार के तरफ से उन सभी परिवारों के लिए एक योजना चलाई गई है इस योजना का नाम है बिहार निरा अनुदान योजना |



इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए अनुदान दिया जायेगा | जिससे की वो खुद का काम शुरू कर सके | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |
 
Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023

 Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 Overviews

 

Post NameBihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 : सरकार देगी 1 लाख रूपये रोजगार शुरू करने के लिए
Post Date08/07/2023
Post TypeSarkari Yojana
Scheme NameBihar Nira Anudan Yojana 2023
Benefit Amount1 Lakh
किन्हें मिलेगा लाभबिहार राज्य के निवासियों को |
DepartmentProhibition Excise & Registration Department(Excise)
Apply ModeOffline
Official WebsiteClick Here
Yojana Short DetailsBihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 बिहार राज्य के ऐसे व्यक्ति जो पहले शराब /ताड़ी जैसी चीजो का कारोबार करते थे उन्हें इसके तहत निरा का कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा | इस योजना के तहत उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से कुछ पैसे दिए जायेगे | जिससे की वो नशामुक्त निरा का निर्माण कर सके | इससे शराब बंदी के वजह से जो उन्हें अपने कारोबार को बंद करना पड़ा है इससे उन्हें अपने कारोबार शुरू करने का और मौका मिल जायेगा|

 

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ


इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से खुद का कारोबार करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है | ये पैसे उन्हें सहायता राशी के रूप में दिए जाते है | इस योजना के तहत उन्हें सरकार के तरफ से 1 लाख रूपये तक दिए जाते है जिसे की वो अपने खुद का कारोबार शुरू कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदकों को इसके लिए आवेदन करना होगा |

Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 क्या होता है निरा

निरा एक प्रकार का पेय पदार्थ है | ऐसे व्यक्ति जो शराब या फिर ताड़ी जैसी मादक पदार्थ का सेवन करते है वो इसके स्थान पर निरा का उपयोग कर सकते है | निरा का सेवन व्यक्ति के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं डालता है | तो व्यक्ति शराब/ताड़ी जैसे मादक पदार्थो के स्थान पर इसका सेवक कर सकते है
 
 
 निरा उत्पादन विधि

ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो निरा और ताड़ी में अंतर नहीं समझ पाते है किन्तु निरा और ताड़ी में बहुत अंतर होता है | वैसे तो ताड़ी का निर्माण खजूर और ताड के पेड़ से किया जाता है और निरा का निर्माण भी खजूर और ताड़ के पेड़ से किया जाता है | किन्तु निरा और ताड़ी बनाने की विधि में बहुत ही अंतर होता है इसलिए ताड़ी स्वास्थ के लिए हानिकरक होता है किन्तु निरा स्वास्थ के लिए हानिकरक नहीं होता है | इस निरा का निर्माण सुर्योदर से पूर्व किया जाता है | एक बार अगर आप निरा का निर्माण करते है तो आप इसे 15 दिनों तक के लिए सुरक्षित रख सकते है |

Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 ऐसे करे आवेदन


Bihar Rojgar Sahayata Yojana 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है | ऐसे व्यक्ति जो खुद का कारोबार करना चाहते है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए अपने जिले के मद्य निषेध विभाग के कार्यालय में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए बात करनी होगी | जिसके बाद उनके द्वारा आगे की प्रक्रिया की जाएगी | उसके बाद आपको एक लाइसेंस जारी किया जायेगा | इस लाइसेंस के जारी होने के बाद आप स्टॉल लगाकर अपना निरा का कारोबार कर सकते है | 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe