Delhi में भारी बारिश - Mumbai में बवाल, जानिए कैसा रहेगा अगले 5 दिनों का मौसम!

 Mumbai में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुबंई में सड़कों पर जलभराव की वजह से कई जगहों पर यातायात ठप पड़ गया है. वहीं, दिल्ली में भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. जानिए, अगले 5 दिनों तक देश में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

Delhi weather forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) में 1 जुलाई दिन शनिवार की सुबह अच्छी खासी बारिश हुई. सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक बीते 24 घंटों में 27 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने खुद यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आपको बता दें कि जहां दिल्ली में हुई बारिश ने यहां कि ज्यादातर जनता को गर्मी से राहत दी है. वहीं, मुंबई में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुबंई में सड़कों पर जलभराव की वजह से कई जगहों पर यातायात ठप पड़ गया है.

कैसे रहेगा अगले पांच दिन का मौसम?

मौसम विभाग ने कहा कि 2 जुलाई से दक्षिण भारत में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 2 और 3 जुलाई को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. 1 जुलाई में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी. मौसम विज्ञान विभाग ने 5 पांच दिनों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों कोंकण, गोवा और  मध्य महाराष्ट्र के घाट के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले दो दिनों में गुजरात में भी बरसात का आलम देखने को मिलगा.

वायु गुणवत्ता कैसी है?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे 65 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe