Quiz: अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?

 Amazing Facts Questions: आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे




General Knowledge Quiz: आप अगर किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम या फिर सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

लीची खाने से कौन सी बीमारी ठीक हो सकती है?

लीची खाने से हार्ट अटैक ठीक हो सकता है.

कौन सा सांप पक्षियों की तरह घोंसला बनाकर रहता है?
किंग कोबरा पक्षियों  की तरह घोंसला बनाकर रहता है.

हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.

अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह 'सिंह स्तम्भ ' उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह 'सिंह स्तम्भ ' उत्तर प्रदेश के सारनाथ में हैं.

बताएं आखिर साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है?
पूरे साल की सबसे लंबी रात 22 दिसंबर को होती है.

उगते सूरज की भूमि किस देश को कहा जाता है?
उगते सूरज की भूमि जापान को कहा जाता है.

आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
पूरे विश्व में पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.

ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
'बिच्छू' ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है. 

अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
अनार के बाद दूध पीने से इंसान की मौत हो सकती है.


 


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe