Current Affairs Quiz In Hindi: 10 मई 2024- अंटार्कटिका में भारत का नया अनुसंधान स्टेशन

 Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अंटार्कटिका में भारत का नया अनुसंधान स्टेशन, एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष, संयुक्त विश्व कुश्ती से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.    

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अंटार्कटिका में भारत का नया अनुसंधान स्टेशन, एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष, संयुक्त विश्व कुश्ती से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक का आयोजन किस शहर में कहां किया जायेगा?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि 
(c) चेन्नई 
(d) अहमदाबाद  

2. कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था ने किस भारतीय रेसलर पर बैन लगा दिया है?
(a) दीपक कुमार 
(b) विजय दहिया 
(c) बजरंग पुनिया 
(d) जितेन्द्र कुमार 

3. हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) श्रीलंका 
(d) फ्रांस 

4.  एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक सिन्हा 
(b) राहुल शेट्टी 
(c) विजय कामथ 
(d) केकी मिस्त्री

5. भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
(a) मालदीव 
(b) नेपाल 
(c) बांग्लादेश 
(d) ईरान 

उत्तर:-

1. (b) कोच्चि 

46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (एटीसीएम) और पर्यावरण संरक्षण समिति की 26वीं बैठक 20-30 मई को कोच्चि में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में भारत औपचारिक रूप से अंटार्कटिका में एक नए अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की घोषणा करेगा. अंटार्कटिका में भारत के दो सक्रिय अनुसंधान केंद्र मैत्री और भारती हैं.   

2. (c) बजरंग पुनिया 

हाल ही में कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ने भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को इस साल के अंत तक निलंबित कर दिया है. इससे पहले  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग टेस्ट से मना किये जाने के बाद उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था. हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने बजरंग की ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपए की मंजूरी किये है.         

3. (c) श्रीलंका 

श्रीलंका ने हाल ही में भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है. श्रीलंका की इस पहल में भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक श्रीलंका की यात्रा कर सकते है. यह योजना अक्टूबर में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है.     

4. (d) केकी मिस्त्री

एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने दीपक पारेख का स्थान लिया है. वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे. 

5. (a) मालदीव 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की घोषणा की है. भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन कर रहे थे. मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से अपनी सेना वापस बुलाने का अनुरोध किया था.

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe