Aadhaar Card News: अब हर बच्चे का होगा आधार कार्ड, स्कूल में एडमिशन के लिए हुआ अनिवार्य

 जिला शिक्षा कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक माह में जिले के 16 हजार 134 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। केवल बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 46 केंद्र का चयनित किए गए हैं। इनमें से 27 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने एवं सुधार का काम जारी है जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो आधार केंद्र निर्धारित करने का लक्ष्य है।

जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। स्कूलों में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड बनाने का काम शुरू है।



जिला शिक्षा कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक माह में जिले के 16 हजार 134 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। केवल बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 46 केंद्र का चयनित किए गए हैं। इनमें से 27 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने एवं सुधार का काम जारी है जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो आधार केंद्र निर्धारित करने का लक्ष्य है।

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार बाकी बचे 19 आधार केंद्र पर अप्रैल के अंत तक आधार बनाने का काम शुरू हो जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए भी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य है।

नया आधार कार्ड निशुल्क और अपडेट के लिए 50 से 100 रुपये शुल्क निर्धारित

जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है उनका आधार कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। जिनके पास आधार कार्ड है उसमें कुछ गलती रह गई तो उसमें सुधार के लिए 50 से 100 रुपये अभिभावकों को खर्च करना होगा।

जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि आधार कार्ड बनाने के लिए आपरेटर द्वारा अभिभावकों से पैसे लेने की शिकायतें आ रही है। संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि वे अपनी निगरानी में बच्चों का आधार बनवाएं और पैसे की मांग की जाती है तो इसके शिकायत करें।

एक केंद्र पर दो मशीन लगे

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से निर्धारित आधार कार्ड केंद्र पर दो-दो मशीन लगाए गए हैं, ताकि बच्चों व अभिभावकों को असुविधा न हो। उक्त केंद्र पर निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आधार कार्ड किस केंद्र पर बनाया जा रहा है इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe