UPSC CSE Result Shivam Kumar 19th Rank बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला एक युवक देश की सबसे कठिन परीक्षा को दोबारा पास करके और भी बड़ा अफसर बन गया है। इतना ही नहीं इस सफलता को हासिल करने से पहले उसने इंजीनियर की डिग्री ली। इसके बाद मर्सिडीज कंपनी में करीब 3 साल काम किया। फिलहाल वह आईआरएस अफसर के तौर पर ट्रेनिंग ले रहा था।
UPSC CSE Result : संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें बिथान प्रखंड के शिवम कुमार को 19वीं रैंक मिला है।
बिथान प्रखंड के बिथान गांव निवासी व्यवसायी पिता प्रदीप टेबरीवाल के पुत्र शिवम कुमार को यह दूसरी बार में सफलता (UPSC Success Story) मिली है।
शिवम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादी द्रौपदी देवी, पिता प्रदीप टेवरीवाल, माता संतोष देवी, फूफा जयप्रकाश खेमका, चाचा कृष्ण कुमार, संजय कुमार टेवरीवाल एवं गुरुजनों को दिया।
पांच बार किए प्रयास तब मिली यह रैंक
शिवम को पांचवीं बार में उसे यह रैंक मिली है। शिवम बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से मध्य विद्यालय एवं पीएसपी प्लस 2 हाई स्कूल से 2010 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की।
संत जेवियर कॉलेज मुजफ्फरपुर से 2012 में इंटर किया। आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल ब्रांच से 2017 में इंजीनियरिंग एवं 2017 से 2020 तक मर्सिडीज कंपनी बेंगलुरु में नौकरी भी की।
साल 2022 में मिली थी 309वीं रैंक
सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 309वां रैंक लाकर आयकर सहायक आयुक्त के पद पर नागपुर में प्रशिक्षण कर रहा है। शिवम की सफलता पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, पूर्व विधायक राजकुमार राय, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, मगध सुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं।
इनके अलावा हसनपुर कालेज हसनपुर रोड के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु, सूरज जायसवाल, दिनेश कुमार, जयप्रकाश टेवरीवाल, राधेश्याम टेवरीवाल, शिवप्रकाश खेमका, जयप्रकाश खेमका, प्रदीप सिंधी, बजरंग कुमार, छोटा भाई विवेक टेवरीवाल आदि ने घर पहुंचकर बधाई दी। इसके साथ ही लोगों ने मिठाई भी बांटी।
Social Link | |
---|---|
Join Telegram | |
Join Youtube | |
Join Facebook | |
Join Instagram | |
Join YojanaWaleBaba | |
Join GyanWaleBaba |
सभी युवाओं एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा । हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे
इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे YouTube Channel JobWaleBaba | YouTube Channel
GyanWaleBaba को भी सबस्क्राइब कर
0 Comments