Apaar ID Card Apply Online 2024 : APAAR ID Card Full Form, Registration, Benefits, Apply Online

 :- भारत सरकार के तरफ से देश के सभी विद्यार्थियों के लिए Apaar Card को लौंच किया गया है | सभी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए Apaar Card: ‘एक देश, एक छात्र आईडी की शुरुआत की गयी है | अपार कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है , अपार कार्ड से क्या -क्या फायदे होते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |
Apaar ID Card Apply Online 2024 अगर आप एक विद्यार्थी है और अपना अपार कार्ड बनवाना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

क्या है अपार आईडी कार्ड ? Apaar ID Card Apply Online 2024
Apaar ID Card Apply Online 2024 अपार कार्ड एक प्रकार का डिजिटल कार्ड होता है | ये कार्ड सभी विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है | अपार कार्ड पर भी बिल्कुल आधार कार्ड की तरह कुछ यूनिक नंबर दिए जाते है | जो बिल्कुल आधार कार्ड की तरह 12 अंक होते है | जिस प्रकार से आधार कार्ड में व्यक्ति से जुडी जानकारी उपलब्ध होती है इस प्रकार से अपार कार्ड में विद्यार्थी से जुडी सारी शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध होगी | विद्यार्थी को जहाँ भी जरूरत होगी वहां अपार कार्ड का शैक्षणिक दस्तावेज के रूप में उपयोग कर पायेगे इसके लिए उन्हें बहुत सारे दस्तावेजो की जरूरत नहीं होगी क्योकि अपार कार्ड में सारी जानकारी उपलब्ध होगी |

Apaar ID Card Apply Online 2024 : Apaar ID Card Benefits
Apaar ID Card Apply Online 2024 आधार के तर्ज पर ही इस अपार कार्ड का निर्माण किया जायेगा | इसके तहत अपार कार्ड हर स्टूडेंट के लिए उसका एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा | ये अपार कार्ड प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक इस्तेमाल किया जायेगा | इसके माध्यम से स्टूडेंट्स से जुडी सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी जिसे अपार कार्ड के नंबर से कभी भी एक्सेस किया जा सकते है |

इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट का रिजल्ट , कॉलेज, स्कूल , अचीवमेंट सभी जानकारी एक ही जगह पर मिली जाएगी | अगर छात्र ने किसी भी ख़ास तरह की ट्रेनिंग लिया है या तो इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी | जिससे की स्टूडेंट्स को अगर किसी भी शहर या जिले में अपनी पढाई करनी होगी तो इस कार्ड के माध्यम से उन्हें सुविधा मिलेगी |

APAAR ID Card Full Form : अपार कार्ड है पूरी तरह से सुरक्षित 
APAAR ID इसके तहत अपार कार्ड में इनरोलमेंट की जिम्मेदारी स्कूलो की दी जाएगी | इसके तहत माता-पिता/अभिभावक की सहमित से बच्चो का अपार कार्ड बनवाया जायेगा | बच्चे के माता-पिता/अभिभावक जब ही चाहे इसमें से बच्चो के डेटा को हटवा सकते है |


apaar id card full form :- AUTOMATED PERMANENT ACADEMIC ACCOUNT REGISTRY
Note :- जैसा की आप जानते ही बच्चो के डेटा को लेकर जब इस कार्ड को बनाया गया है तो ऐसे में डेटा सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठाये जायेगे इसे लेकर सरकार के तरफ से ये आश्वासन दिया गया है की इस डेटा का इस्तेमाल गलत जगहों पर नहीं किये जायेगा |

Apaar ID Card Registration : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 
Apaar ID Card Apply Online 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको Create Your APAAR का विकल्प मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
जहाँ आपको Don’t have provisional APAAR number? Create new का विकल्प मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
जहाँ से आप अपने Digi Locker के माध्यम से Login करके इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

apaar id card download
apaar id card करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको Create Your APAAR का विकल्प मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |
इसके बाद आपके सामने आपका अपार कार्ड खुलकर आ जायेगा |
जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |

Apaar ID Card Apply Online 2024 : Important Links

For Online ApplyClick HereNew Image
For APPAR Card DownloadClick HereNew Image

Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe