Bihar Free School Dress Yojana 2024 : शिक्षा विभाग के नई योजना अब सभी को मिलेगा मुफ्त रेडीमेड ड्रेस

 Bihar Free School Dress Yojana 2024 :- बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है | ये जानकारी राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए जारी की गयी है | इसके अनुसार बिहार सरकार के तरफ से विद्यार्थियों को अब रेडीमेड यूनिफार्म दिए जायेगे | इसके तहत यूनिफार्म में कपड़े के आलावा और भी बहुत सारी चीजें विद्यार्थियों को दिए जायेगे |

Bihar Free School Dress Yojana 2024 अगर आप भी सरकारी स्कूल में पढ़ते है चाहे आप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक किसी भी कक्षा में पढ़ते है ये जानकारी आपके लिए बहुत ही अहम है | इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे , इस योजना को क्यों शुरू किया गया है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े | इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bihar Readymad School Uniform Yojana

Bihar Free School Dress Yojana 2024 : राज्य के सरकारी स्कूलों में सत्र 2024-25 के तहत पढाई करने वाले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रो को पोशाक राशी के बदले रेडीमेड यूनिफार्म दिए जायेगे | इसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढने वाले करीब एक करोड़ 61 लाख विद्यार्थियों को यूनिफार्म मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है |




शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रो को अलग-अलग कक्षा के अनुसार 600/- से लेकर 1500/- रूपये सालाना पोशाक के लिए दिए जाते है किन्तु अब ऐसा नहीं होगा | नए बदलाव के बाद अब विद्यार्थियों को पोशाक के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं मिलेगा | 

Bihar Free School Dress Yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Free School Dress Yojana 2024 इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अब यूनिफार्म के लिए पैसे नहीं बल्कि स्कूल यूनिफार्म दिए जायेगे | जिसमे में विद्यार्थियों यूनिफार्म के साथ को ठंड के लिए स्वेटर और गर्म टोपी भी दी जायेगी | इसके आलावा दो जोड़ी मोज़े और एक जोड़ी वाइट कैनवर्स जुते भी दिए जायेगे | इसके तहत अलग-अलग class के विद्यार्थियो को साइज़ के अनुसार यूनिफार्म दिए जायेगे |


Bihar Free School Dress Yojana 2024 : क्यों शुरू की गई ये योजना

Bihar Free School Dress Yojana 2024 जैसा की आप सभी जानते है बिहार में शिक्षा विभाग के तरफ से स्कूल यूनिफार्म खरीदने के लिए विद्यार्थियों को पैसे दिए जाते है | किन्तु जानकारी सामने आई है की स्कूल यूनिफार्म के लिए दी जाने वाली राशि अभिभावक किसी और मद में खर्च कर देते है | जिस वजह से ये फैसला लिया गया है | की विद्यार्थियों को रेडीमेड यूनिफार्म दिए जायेगे | जिससे की बच्चो को स्कूल आने में यूनिफार्म की कमी बाधक न बने |



Bihar Free School Dress Yojana 2024 : इन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

Bihar Free School Dress Yojana 2024 इस योजना के तहत बिहार राज्य के सभी विद्यार्थियों को लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढने वाले विद्यार्थियों को दिए जायेगे | इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों को लाभ दिए जायेगे |


Bihar Free School Dress Yojana 2024 : छात्रो को इस प्रकार से दिए जायेगे लाभ

Bihar Free School Dress Yojana 2024 : शिक्षा विभाग के तरफ से सभी सरकारी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को रेडीमेड यूनिफार्म दिए जायेगे | इसके तहत अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों को उन्हें साइज़ के अनुसार यूनिफार्म प्रदान किये जायेगे | इसके साथ ही उनिफ्रोम में आने वाली चीजे जुटे ,मौजे, स्वेटर और टोपी जैसे चीजे भी विद्यार्थियों को दिए जायेगे |


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe