Ahmad Ashfaque Karim Resigns From RJD राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम ने पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा कर दिया है। अशफाक करीम ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद को भेज दिया है।
बता दें कि अशफाक का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने उन्हें कटिहार सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाने का वादा किया था, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे में कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। कांग्रेस ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को उम्मीदवार बना दिया है।
करीम ने लालू प्रसाद को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि वे राष्ट्रीय जनता दल से सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए जुड़े थे। आप जाति आधारित गणना करने का दावा करते थे और जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी की बात भी कहते थे।
'आपने मुसलमानों की हकमारी की'
लालू को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपने मुसलमानों की हकमारी की है उन्हें आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी ऐसी हालत में राजद के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है।
उन्होंने पत्र में आग्रह किया है उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। अशफाक करीम ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी पत्र में की है। यहां बता दें कि इस्तीफा देने के एक दिन पूर्व करीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली थी।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में कटिहार से टिकट नहीं मिलने पर राजद की नीतियों पर सवाल उठाया था। साथ ही पूर्णिया से पप्पू यादव के खिलाफ राजद का उम्मीदवार उतारने पर भी लालू यादव को जमकर सुनाया। उन्होंने सीमांचल में राजद के कमजोर होने का दावा किया और मुसलमानों की नुमाइंदगी कम होने पर चिंता भी जाहिर की थी।
0 Comments