कैमरा के बाद अब सामने आया OnePlus 13 के डिस्प्ले का डिजाइन, यहां जानें डिटेल्स

 OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए कुछ महीने पहले ही अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च किया है। अभी फोन को आए कुछ महीने हुए है और खबर आ रही है कि कंपनी अब नए फोन OnePlus 13 को पेश करने की तैयारी में है। कुछ समय पहले ही इस डिवाइस के कैमरा को लेकर पहले ही जानकारी सामने आई थी। अब डिस्प्ले का डिजाइन सामने आया है।

वनप्लस भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है, जिसने कुछ महीनों पहले अपने कस्टमर्स के OnePlus 12 को लॉन्च किया था। अब कंपनी के अपने नए फ्लैगशिग फोन पर काम करने की बात सामने आई है। हम OnePlus 13 की बात कर रहे हैं । हाल ही में इस डिवाइस के कैमरा को लेकर कुछ जानकारी पेश की गई थे और अब डिस्प्ले को लेकर खबरे आ रही है।

आपको बता दें कि क्वालकॉम इस साल अक्टूबर में अगली पीढ़ी के स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप का पेश करेगा। खबर आ रही है कि वनप्लस 13 इस चिप के साथ बाजार में आने वाले पहले स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले साइज को लेकर भी सूचना आई है।

OnePlus 13 का डिस्प्ले

  • मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 13 में माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.8 इंच OLED LTPO स्क्रीन मिलेगी।
  • ये स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि वनप्लस 12 फ्लैगशिप में ऑप्टिकल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। कंपनी फिलहाल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का टेस्टिंग कर रही है।
  • पहले ये जानकारी भी सामने आई है कि वनप्लस 13 मल्टी-फोकल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। इसमें उच्च ऑप्टिकल जूम के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा की सुविधा भी रहेगी।
  • इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि वनप्लस 13 में नया रियर डिजाइन भी मिलेगा और इसके डिजाइन को बिल्कुल नया लुक दिया जाएगा।



OnePlus 13 होगा खास

  • ऑनलाइन सामने आए रेंडर में पता चला है कि कंपनी गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के बजाय वर्टिकली अनाइंड कैमरा सेटअप पेश कर सकती है।
  • इस फोन में ट्रिपल कैमरा होने की भी जानकारी सामने आई है, जिसमें पीछे की तरफ हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। नए डिजाइन के साथ OnePlus 13 में एक अहम बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो क्वॉलकॉम के अगली पीढ़ी का चिपसेट हो सकता है।
  • पिछली रेंडर रिपोर्ट में हैंडसेट को सफेद रंग में दिखाया गया है।

सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा ।  हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे

NTA Uttarakhand High Court UKHC Junior Assistant and Stenographer Recruitment 2024

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here



Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe