Meloni ने किस फोन से क्लिक की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी, जानिए उसकी कीमत और स्पेक्स

 G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ क्लिक की गई सेल्फी हर तरफ वायरल हो रही है। इसमें मेलोनी के हाथ में जो फोन दिख रहा है बहुत से लोग उसकी कीमत जानना चाहते हैं। वहीं कुछ लोगों के जेहन में सवाल है कि आखिर इस फोन की कीमत कितनी है।

Bihar upcoming vacancy 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। इस दौरान तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। अब नरेंद्र मोदी और जियोर्जिया मेलोनी की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बनाया हुआ है।


आउटसोर्स कर्मचारी खुश न्यूनतम मजदूरी मिलेगी


एक फोटो में मेलोनी मोदी के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि जिस फोन से मोदी के साथ जियोर्जिया मेलोनी ने सेल्फी क्लिक की। उसकी कीमत कितनी है और वह कौन सा फोन है।

Bihar amin vacancy 2024

कौन सा है फोन?

नरेंद्र मोदी और जियोर्जिया मेलोनी की यह तस्वीर यूजर्स को खूब आकर्षित कर रही है। इसे नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जो फोन मेलोनी के हाथ में है वह देखने में iPhone 15 Pro Max लग रहा है। लेकिन इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। 

bihar health department vacancy 2024

लेकिन, डिजाइन से ऐसा ही लग रहा है। अगर इस फोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें शानदार कैमरा स्पेक्स दिए जाते हैं। फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन बेस्ट है। 

Jal Vibhag Bharti 2024: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, यहां आवेदन करे

कितनी है फोन की कीमत

iPhone 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1.48 लाख रुपये है। वहीं, इसका एक टीबी वाला वेरिएंट लगभग 1.80 लाख रुपये में आता है। इसमें 512 जीबी वेरिएंट भी पेश किया जाता है।

Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2024

स्पेसिफिकेशन

  • iOS 17 ओएस
  • एपल A17 Pro चिपसेट
  • 1 TB इंटरनल स्टोरेज
  • 6.7 इंच OLED डिस्प्ले Super Retina XDR
  • 48MP Main + 12MP Ultra Wide + 12MP टेलीफोटो
  • 12 MP फ्रंट
  • इमरजेंसी SOS
  • क्रैश डिटेक्शन

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe