Saving Account से काफी अलग है प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट, खाता धरक को मिलते हैं कई फायदे

 PMJDY अगर कोई आपको बोले कि उसके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको भी हैरानी होगी। देश में सभी के पास बैंक अकाउंट हो इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की थी। इस योजना के लाभार्थी जन-धन बैंक अकाउंट ओपन करवाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि जनधन अकाउंट से सेविंग अकाउंट से कितना अलग है।

BSPHCL Recruitment 2024

वर्तमान में बैंक अकाउंट बहुत जरूरी है। सभी लोगों के पास बैंक अकाउंट हो इसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) शुरू की थी।

28 अगस्त, 2014 को जनधन योजना शुरू हुई थी। इस योजना में लभार्थी आसानी से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जनधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में जनधन योजना के 52.39 करोड़ लाभार्थी है। इसका मतलब है कि 52.39 करोड़ का जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) है।

Jal Vibhag Bharti 2024


जनधन अकाउंट और नॉर्मल बैंक के सेविंग अकाउंट (Saving Account) में थोड़ा अंतर होता है। दरअसल, सेविंग अकाउंट से ज्यादा लाभ जनधन अकाउंट में मिलता है।

जनधन सेविंग अकाउंट के फायदे (Benefits of Jan Dhan Account)

  • जनधन सेविंग अकाउंट पर जमा राशि पर इंटरेस्ट मिलता है।
  • जनधन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है।
  • जनधन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • जनधन योजना में लाभार्थी को 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
  • जनधन अकाउंट ओपन होने के बाद लाभार्थी को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay ATM Card) मिलता है।

जनधन अकाउंट कैसे ओपन होगा (How to open Jan Dhan Account)

अगर आप जनधन अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अकाउंट ओपन के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) होना अनिवार्य है।

Utkarsh Small Finance Bank Jobs 2024


अकाउंट ओपन होने के लिए आवदेक की आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए। बैंक अकाउंट होल्डर अपने सेविंग अकाउंट को भी जनधन अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे खुलवाएं जनधन अकाउंट (How to open Jan Dhan Account Online)

  • आपको जनधन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.pmjdy.gov.in/) पर जाएं।
  • अब यहां Account opening form in Hindi/Account opening form in English में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब बैंक अकाउंट ओपन के फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी को भरें और डॉक्यूमेंट्स अटैच करके अपने नजदीक के बैंक में जाकर सबमिट कर दें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe