YouTube में आ रहा Google वाला ये फीचर, वीडियो खोजने का काम होगा अब मजेदार

 एक बड़े यूजर बेस के साथ यूट्यूब पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिएंट होते रहते हैं। यूजर्स के लिए नए फीचर्स भी पेश किए जाते हैं।इसी कड़ी में यूट्यूब पर बहुत जल्द यूजर को गूगल लेंस बटन की सुविधा मिलने जा रही है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यूट्यूब ऐप में सर्च बार के टॉप पैनल पर गूगल का विजुअल लुकअप टूल जोड़ा जा रहा है।

BSPHCL Recruitment 2024

गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के फोन में मौजूद एक पॉपुलर ऐप है। इस ऐप के साथ स्मार्टफोन यूजर का दिन का कुछ हिस्सा बीतता ही है।

Jal Vibhag Bharti 2024

एक बड़े यूजर बेस के साथ यूट्यूब पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिएंट होते रहते हैं। यूजर्स के लिए नए फीचर्स भी पेश किए जाते हैं।

इसी कड़ी में यूट्यूब पर बहुत जल्द यूजर को गूगल लेंस बटन की सुविधा मिलने जा रही है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यूट्यूब ऐप में सर्च बार के टॉप पैनल पर गूगल का विजुअल लुकअप टूल जोड़ा जा रहा है।

Utkarsh Small Finance Bank Jobs 2024

यूट्यूब में गूगल लेंस बटन कैसे करेगा काम

गूगल लेंस बटन के साथ यूट्यूब यूजर किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक करने के साथ इसे वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर खोज सकेंगे।

यह फीचर अभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यानी इस फीचर को यूट्यूब पर धीरे-धीरे ही देखा जा सकेगा।

यूट्यूब ऐप अपडेट करने पर मिलेगा नया टूल

9to5Google की एक रिपोर्ट की मानें तो यूट्यूब ऐप को अपडेट करने के साथ ही इसमें गूगल लेंस बटन को देखा जा सकेगा। इस बटन का इस्तेमाल वीडियो के लिए टाइपिंग से अलग इमेज सर्च के साथ होगा।

माइक्रोफोन बटन की मदद से यूजर किसी सर्च टर्म को बोलकर भी चेक कर सकता है।

गूगल लेंस कैसे करता है काम

गूगल लेंस की बात करें तो इस टूल के साथ किसी ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक करने के बाद इंटरनेट पर सिमिलर इमेज के साथ खोजा जाता है।

इस टूल की मदद से 100 से ज्यादा लैंग्वेज को रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह टूल ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्नीशन फंग्शनैलिटी के साथ आता है। इस फीचर के साथ इमेज में टेक्स्ट की पहचान की जा सकती है।

Bihar Panchayati Raj Vibhag New Bharti 2024

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe