APY vs NPS: पेंशन के लिए कौन सा ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट, यहां समझें पूरी बात

 APY vs NPS रिटायरमेंट के लिए कई स्कीम्स मौजूद है। इनमें से अटल पेंशन योजना (APY) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भी काफी पॉपुलर है। इन दोनों स्कीम में निवेशक को पेंशन का लाभ मिलता है। हालांकि यह दोनों स्कीम एक दूसरे से काफी अलग हैं। अगर आप भी निवेश का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में इन दोनों स्कीम के बारे में जानिए।

यह दोनो स्कीम्स रिटायरमेंट के लिए काफी पॉपुलर है। इन स्कीम्स में निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। लेकिन, कई मामलों में यह दोनों स्कीम काफी अलग है। ऐसे में आपके लिए इन दोनों स्कीम्स में से कौन-सी बेस्ट है इसके बारे में यहां जानते हैं।

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (National Pension System)

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2004 में राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (एनपीएस) शुरू की गई थी। इस स्कीम में निवेशक को एक फिक्स्ड अमाउंट इन्वेस्ट करना होता है। इस योजना में केवल भारतीय शामिल हो सकते हैं, जिनकी 18 से 55 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आपको बता दें कि यह स्कीम पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

एनपीएस में निवेशक को रिटायरमेंट अकाउंट (Retirement Account) में निवेश करना होता है। इस स्कीम में निवेशक स्टॉक,सरकारी बॉन्ड आदि के आधार पर भी निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम शेयर मार्केट से लिंक्ड होती है। निवेशक ने जिसमें निवेश किया है उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही उसे लाभ मिलता है।

  • एनपीएस बाजार-लिंक्ड योजना है।
  • इस स्कीम को तीन परिसंपत्ति वर्ग जैसे -इक्विटी, सरकारी प्रतिभूति और कॉरपोरेट बॉन्ड में पेश किया जाता है।
  • इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • निवेशक के अंशदान और निवेश रिटर्न के आधार पर पेंशन मिलता है।
  • योजना में सरकार की तरफ से कोई योगदान नहीं होता है।
  • इस स्कीम में  नॉमिनी का होना अनिवार्य है

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

सरकार ने पेंशन प्रोग्राम के तहत अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू किया है। यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। इस स्कीम में भारतीय के साथ अनिवासी भारतीय भी निवेश कर सकते हैं। यह एक गारंटी पेंशन स्कीम है यानी इसमें गारंटी पेंशन का लाभ मिलता है।

ग्राहक किस उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं और कितना निवेश करते हैं उस आधार पर पेंशन मिलता है। इस स्कीम में 18 से 40 वर्ष की आयु वाले निवेशक निवेश कर सकते हैं और कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है।

  • इस स्कीम में रिटायरमेंट के बाद गारंटी पेंशन का लाभ मिलता है।
  • इसमें हर महीने अधिकतम 5000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
  • योजना में 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का मासिक पेंशन मिलता है।
  • इस स्कीम में निवेशक को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) नहीं मिलता है।
  • सरकार नियमों और शर्तों के तहत निश्चित राशि दी जाती है।
  • योजना में नॉमिनी का नाम देना अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe