ICMAI CMA जून 2024 सेशन की फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण दिन। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICMAI) द्वारा कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (CMA) के इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की जून 2024 सत्र की परीक्षाओं के परिणाम आज यानी शुक्रवार, 23 अगस्त को घोषित कर दिए। संस्थान द्वारा साझ की गई जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स अपने नतीजे (CMA Results June 2024) आधिकारिक वेबसाइट, icmai.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
ICMAI CMA Result June 2024: इन स्टेप में देखें नतीजे
ऐसे में जो स्टूडेंट्स ICMAI द्वारा आयोजित की गई फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और फिर एग्जामिनेशन सेक्शन में जाएं। यहां फिर छात्र-छात्राओं को रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब इस पेज पर एक्टिव किए गए इंटरमीडिएट और फाइनल जून 2024 परीक्षा परिणामों के लिंक में से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर परिणाम (ICMAI CMA Result June 2024) पेज पर स्टूडेंट्स को अपना आइडेंटीफिकेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि ICMAI ने फाइनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) के लिए जून 2024 की परीक्षाओं का आयोजन 11 जून से 18 जून तक किया गया था। संस्थान ने इसी अवधि में ही इंटरमीडिएट प्रोग्राम (सिलेबस 2022) के जून 2024 सत्र के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन किया था।
दूसरी तरफ, ICMAI द्वारा CMA फाउंडेशन कोर्स के लिए जून 2024 सत्र की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 11 जुलाई को ही की जा चुकी है। इसके बाद अब CMA इंटर और फाइनल के नतीजे (ICMAI CMA Results 2024) घोषित किए जा रहे हैं।
0 Comments