Bihar Startup Policy 2024 : Bihar Startup Policy Yojana 2024 : सरकार दे रही है 10 लाख बिना किसी ब्याज जल्दी करे आवेदन

 Bihar Startup Policy 2024 : राज्य के युवाओ को स्व रोजगार के लिए बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के तरफ से अलग-अलग प्रकार के बहुत सारी योजना के तहत लाभ दिए जाते है | इन सभी योजनाओ का उद्देश राज्य में बेरोजगारी को कम करना है | इसमें एक योजना बिहार स्टार्टअप पालिसी के नाम से चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्टार्टअप के 10 लाख रूपये दिए जाते है |


Bihar Startup Policy 2024 इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Bihar Startup Policy Yojana 2024

बिहार सरकार के तरफ से राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टार्टअप पालिसी योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाभ दिए दिए जाते है | ये पैसे उन्हें 10 साल के लिए बिना किसी ब्याज के दिए जाते है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |




Bihar Startup Policy 2024 इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी जाती है और आप किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आव्दन करने के लिएय आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 

Bihar Startup Policy 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Startup Policy 2024 के तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये दिए जाते है | ये पैसे उन्हें 10 वर्ष के लिएबिना किसी ब्याज के लिएय दिए जाते है | इसके साथ ही महिला उद्यमी को स्टार्टअप के लिए 5 प्रतिशत तथा SC/ST/दिव्यांग को स्टार्टअप शुरू के लिएय 15 प्रतिशत अतिरिक्त फंडिंग दी जाती है |


  • एक्सिलेरेशन प्रोग्राम (Rigorous Training for Product Enhancement & Funding) में भागीदारी के लिए 3 लाख रु. तक अनुदान
  • एंजेल निवेशको से निवेश प्राप्त होने पर निवेश का 2 प्रतिशत सफलता शुल्क (Success Fees)
  • स्टार्ट-अप कंपनी को SEBI Registered Category -I AIFs तथा एंजेल समूह से फंड प्राप्त होने पर अतिरिक्त
    फंड के रूप में बिहार स्टार्ट -अप फंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन |

Bihar Startup Policy 2024 : पारंपरिक बिजनेस क्या होता है ?

पुराने तरीके से चलने वाले व्यवसाय जिसका मूल उद्देश प्रोडक्ट को प्रोडक्शन और उसकी मार्केटिंग जैसे आता चक्की, मसाला उद्योग आदि या कोई परंपरागत सर्विस जैसे सैलून , रेस्टोरेंट आदि के जरिये लाभ कमाना हो |
ऐसे बिजनेश में कोई इनोवेशन नहीं होता है और यह दायरे में आगे बढ़ता है |



Bihar Startup Policy 2024 : स्टार्टअप क्या होता है?

वह बिजनेस जो इनोवेशन का इस्तेमाल करके बाजार में पहले से मौजूद चीजों में सुधार करती है और सूए नए तरीके से करे जैसे :- मोबाइल एप्प से खाता मंगवाना, ड्रोन के इस्तेमाल से खेती करना आदि |

स्टार्टअप में आगे बढ़ने के लिए इनोवेशन और क्रिएटिविटी बहुत जरुरी है |

Bihar Startup Policy 2024 : इसके तहत लाभ के लिए पात्रता

  • उद्यम 10 वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं हो |
  • उद्यम का वार्षिक टर्नओवर किसी भी वर्ष में 100 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो |
  • उद्यम प्रोडक्ट , प्रक्रिया अथवा सेवा के विकास अविष्कार या सुधार से संबधित हो अथवा रोजगार सृजन या आर्थिक संपदा निर्माण की उच्च मापनीय क्षमता वाला हो|
  • स्टार्ट-अप का निबंधन और कार्यालय बिहार में होना चाहिए |
  • कंपनी की गतिविधियों पर लागु कर का भुगतान बिहार में होगा चाहिए |
  • पुरानी कंपनी की पुर्नसंरचना अथवा विभाजन से निर्मित कंपनी को स्टार्ट-अप के रूप में विचार नहीं किया जायेगा |




Bihar Startup Policy 2024 : Important Documents

Bihar Startup Policy 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी उसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |



  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • एवं अन्य

Bihar Startup Policy 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिलेगी |
  • जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login Id & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Bihar Startup Policy 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online ApplyClick HereNew Image

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe