UP RTE Admission 2024-25: आरटीई के तहत यूपी के प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया

राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी एवं कक्षा 1 में 25 फीसदी सीटों पर अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य है। इसी के तहत सिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर इस शुरू हो जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी की जाएगी।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाना अनिवार्य है। ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं उनके लिए एडमिशन शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है।

सत्र 2024-25 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी।

डेट वाइस एडमिशन शेड्यूल

चरण 1

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 दिसंबर 2024
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 दिसंबर 2024
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 दिसंबर

चरण 2

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 जनवरी 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 जनवरी 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 जनवरी 2025

चरण 3

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 फरवरी से 19 फरवरी 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 फरवरी 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 फरवरी 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025

चरण 4

  • आवेदन करने की तिथियां: 1 से 19 मार्च 2025
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं लॉक करने की अंतिम तिथि: 20 से 23 मार्च 2025
  • लॉटरी निकालने की तिथि: 24 मार्च 2025
  • बच्चों के प्रवेश हेतु गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी करने की तिथि: 27 मार्च 2025


महत्वपूर्ण दस्तावेज

जो अभिभावक अपने बच्चों को प्री प्राइमरी व क्लास 1 में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे अभी से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार कर लें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe