यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून तक किया गया था। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार दिसंबर 2024 में साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं, अब फाइनल रिजल्ट का एलान कर दिया गया है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 18 आईईएस और 33 आईएसएस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।बता दें कि आईईएस पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन 2 से 5 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया गया था, जबकि आईएसएस के लिए यह राउंड 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्मय से कुल 48 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। UPSC NDA, NA 1 Application form 2024: एनडीए और एनए I परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से हाल ही में एनडीए और एनए I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन 2024 (I) और नेशनल डिफेंस एकेडमी, नेवल एकेडमी (I) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 31 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
0 Comments