CMAT Registration 2025: आज है कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। एनटीए की ओर से आज इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वे फौरन पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

Join Us On Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join YouTube  Click Here
Join Facebook Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

 कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 13 दिसंबर, 2024 को आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) CMAT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर देगा। इसलिए, जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। बिना फीस सबमिट किए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि CMAT 2025 पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2024 है। उम्मीदवार फीस का भुगतान SBI डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से कर सकते हैं।

CMAT Registration 2025:17 दिसंबर तक कर सकते हैं परीक्षा फॉर्म में करेक्शन
CMAT आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा फाॅर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो फीस सबमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 15 दिसंबर, 2024 से ओपन होगी। साथ ही उम्मीदवारों को दो दिन का समय यानी कि 17 दिसंबर, 2024 तक का वक्त दिया जाएगा। इस अवधि में अभ्यर्थी निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकेंगे। अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन पत्र में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CMAT Registration 2025: एग्जाम सिटी स्लिप 17 जनवरी को होगी जारी 

NTA की ओर से जारी आधिकारिक प्रोगाम के अनुसार, CMAT 2025 एग्जाम सिटी स्लिप 17 जनवरी को जारी होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी किया जाएगा। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

CMAT Exam 2025: 3 घंटे की होगी परीक्षा 

CMAT 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम में कुल 5 खंड होंगे। CMAT 2025 की परीक्षा अवधि कुल 3 घंटे की होगी। कुल 400 अंकों के कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे। साथ ही गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

How to apply for CMAT 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई लिंक करना होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अब भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रखना होगा। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe