बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 15 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से AIBE की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किये गए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
22 दिसंबर को होगी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम XIX का आयोजन BCI की ओर से देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन देशभर के 50 शहरों में करवाया जायेगा।
AIBE 19 Admit Card 2024 डायरेक्ट लिंक
एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- AIBE 19 Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
पासिंग पर्सेंटज
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में सफल होने के लिए BCI की ओर से पासिंग पर्सेंटेज अंक पहले ही घोषित किये जा चुके हैं। पासिंग अंक कैटेगरी के अनुसार अलग अलग तय किया गया है। वर्ग के अनुसार जनरल एवं ओबीसी को 45 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग अंक 40 फीसदी तय किया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी)। पास होना आवश्यक होता है।
परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में सवालों की कुल संख्या 100 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ध्यान रखें कि इसमें किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है, अर्थात आप सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। प्रश्न पत्र 11 अलग अलग भाषाओं में होगा।आपको बता दें कि AIBE 19 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से 15 नवंबर तक पूर्ण की गई थी। फीस जमा करने के लिए लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 निर्धारित थी। फॉर्म में करेक्शन 22 नवंबर तक किये जा सकते थे। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments