CISF Fireman Admit Card: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल फायरमैन PET, PST, DV एडमिट कार्ड जारी, इन डेट्स में संपन्न होंगे टेस्ट

सीआईएसएफ की ओर से कॉन्स्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए पीईटी पीएसटी एवं डीवी टेस्ट का आयोजन 24 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक करवाया जायेगा। फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।

 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल/ फायर भर्ती (CISF Constable Fireman Recruitment 2024) के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होकर PET, PST, DV के लिए सफल हुए थे वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षा

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती के लिए फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) टेस्ट की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 से की जाएगी। फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर LOGIN बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर Current Openings में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

CISF Constable Fireman PET PST DV Admit Card डायरेक्ट लिंक
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। 

महत्वपूर्ण सूचना

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब PET PST DV में भाग लेने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड, ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सफल न होने पर आपको अंतिम लिस्ट में जगह नहीं दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन देशभर में 35 केंद्रों पर करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1130 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 466 पद, ओबेसी के लिए 236 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 114 पद, एससी के लिए 153 पद और एसटी वर्ग के लिए 161 पद आरक्षित हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe